*कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव मे लगे हमारे सहयोगी कार्मिकों के संरक्षण तथा उत्तराखंड सरकार को सहयोग हेतु प्रदेश के सामान्य व ओबीसी वर्ग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक अपने 01 दिन के वेतन के समतुल्य राशि General OBC employees association के बैंक खाते में भी सीधे डाल सकते हैं तथा इस वर्ग के राज्य के अन्य सम्मानित जन सामान्य भी जनहित मे अपनी सामर्थ्य अनुसार योगदान देने का कष्ट करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे*
इसके उपरांत एसोसिएशन के माध्यम से यह राशि समेकित रुप से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मा0मुख्यमंत्री जी को हस्तगत करायी जाएगी
Uttarakhand Gramin Bank
AC name- Uttarakhand General OBC employee association
Ac number 76021750896
IFSC: SBIN 0 ( zero) RRUTGB