जनपद में कोई नहीं रहेगा भूखा ,“पुलिस उत्तरकाशी”

 


आज दिनाँक 28 मार्च 2020 को जनपद उत्तरकाशी में नियुक्त *उ0नि0 संजय शर्मा* द्वारा ड्यूटी के दौरान लॉकडाउन के बाद असहाय हुये *झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब मजदूरों* के परिवार को अपने स्तर से उनको *आटा व चावल वितरित* कर उनके खाने की व्यवस्था की गई। जिस पर मजदूर परिवार के द्वारा उनका आभार प्रकट करते हुये उत्तरकाशी पुलिस की प्रशंसा की गई।