पिथौरागढ़(दीपक जोशी): पूरे प्रदेश से एन एस यू आई कार्यकर्ता बेरोजगारी व रोजगार के मुद्दे पर करेगें विधानसभा घेराव।
जनपद में पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस संगठन की हुई महत्वपूर्ण बैठक, एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष ऋषभ कल्पासी के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में जाकर जन सभायें की। सभा में युवाओं ने राज्य में मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष रोहित बोनाल ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा में त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार आई है तब से युवाओं को रोजगार के लाले पड़ गये है,नौकरी की आश लगायें युवा हताश व परेशान हो गये है, उन्होने बताया कि खास तौर पर पहाडों में पढ़े लिखे व्यक्ति के लिऐ रोजगार होना अत्यन्त आवश्यक है,पहाडों में रोजगार के अन्य अवसर होते ही नही है जिससे की व्यक्ति अपनी गुजर बसर कर सके,व राज्य में सभी होने वाली भर्तियों पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है,जिससे कि यहां का बेरोजगार युवा दर दर भटक रहा है। छात्र नेता बोनाल ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को पूरे प्रदेश से युवा कार्यकर्ता छात्र संघ नेता व समस्त राज्य के बेरोजगार युवा देहरादून में विधानसभा का घेराव कर बेरोजगारी के मुद्दे को जोर शोर से राज्य पटल पर उठाने की तैयारी कर रहे है।हालांकि बैठक में छात्र नेता विकास कार्की,शुभम कापडी,सुभाष कुमार,गणेश नेगी,हिमांशु गुंज्जयाल,संजू कठायत,अजय वल्दिया,हेमा पिपलिया,योगेश सौन,बब्लू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
जनपद पिथौरागढ़ छात्र संगठन एन एस यू आई करेगा बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा क्रूच